दिव्यांग बच्ची को निगम की ओर से दिया गया व्हील चेयर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत बागबंदी इलाके के एक दिव्यांग बच्ची को मेयर विधान उपाध्याय के तरफ से एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के हाथों एक व्हील चेयर प्रदान किया गया। इस बारे में गुरदास चटर्जी ने बताया कि 13 नंबर वार्ड की यह बच्ची दिव्यांग है। चलने फिरने में अक्षम है। उनके परिवार की तरफ से मेयर से व्हीलचेयर के लिए अनुरोध किया गया था। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीएसआर फंड से मेयर विधान उपाध्याय की तरफ से यह व्हीलचेयर इस बच्ची को प्रदान किया गया। इस मौके पर उपस्थित 13 नंबर वार्ड पार्षद रीना मुखर्जी ने कहा कि वह इस बच्ची को जानते हैं। इसकी हालत देखकर उनका लगा कि इस बच्ची की मदद करनी चाहिए। वह मेयर विधान उपाध्याय और गुरुदास चटर्जी के शुक्रगुजार हैं कि उनके प्रयासों से इस बच्ची को यह व्हीलचेयर मिला।