लगातार बारिश से कोलकाता में गिरा एक मकान, एक शिशु सहित दो की मौत
कोलकाता । उत्तरी कोलकाता में लगातार बारिश में जर्जर मकान गिरने से दो साल के बच्चे और एक वृद्धा की मौत हो गई। अहिरीटोला के 9 नम्बर स्ट्रीट स्थित दो मंजिला मकान बुधवार की सुबह करीब पौने सात बजे के आसपास ढह गया जिससे बच्चों समेत 17 लोग फंस गए। पहले तो स्थानीय लोगों ने ही दीवार तोड़कर कुछ लोगों को बचाया। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम ने एक दंपति उनकी 2 साल की बेटी और परिवार की रिश्तेदारों, एक वृद्धा को बचाया गया। गैस कटर की मदद से बचाव कार्य चलाया गया। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे की और आरजीकर अस्पताल में वृद्ध का निधन हो गया। दमकल मंत्री सुजीत बसु, स्थानीय विधायक शशि पांजा, परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम और पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने सुबह घटनास्थल का दौरा किया। इस घटना के मद्देनजर फरहाद हकीम ने कहा, शहर में सौ से ज्यादा खतरनाक घर है। मकान मालिक-किरायेदार विवाद के चलते मकान खाली नहीं होने के कारण नगर पालिका कार्रवाई नहीं कर पा रही है।