फाइलेरिया की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से चलाया गया जागरूकता अभियान चलाया
कुल्टी। फाइलेरिया की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल्टी के एक स्कूल में फाइलेरिया को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां बच्चों और अभिभावकों को फाइलेरिया से बचाव की दवा अपरदन की गई। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपक गांगुली तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी और स्कूल के शिक्षक छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल्टी और बराबनी में फाइलेरिया के मरीजों की संख्या जिले में अन्य इलाकों से ज्यादा है। इसलिए आज यहां पर यह कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही बाराबनी में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा तकरीबन सभी खा सकते हैं। इसे देखते हुए आज बच्चों और उनके अभिभावकों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई और इस बीमारी को लेकर जागरूक किया गया।