केंद्र में भाजपा को पराजित करना है तो बंगाल में ममता बनर्जी के हाथ को करना होगा मजबूत – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिल्पांचल में सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से गतिविधियां बढ़ गई है। आसनसोल लोकसभा सीट भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है। इसे देखते हुए टीएमसी की तरफ से अभी से अपनी पूरी ताकत की झोंकी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार आसनसोल नगर निगम के 26 नंबर वार्ड में टीएमसी की तरफ से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अर्जुन माजी, पूर्व पार्षद कविता यादव, सुब्रत विश्वास सहित टीएमसी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में जो सरकार चल रही है। वह बुलडोजर की सरकार है। वह किसी की नहीं सुनती वह सिर्फ कुछ लोगों के हित साधने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर केंद्र में भाजपा को पराजित करना है तो बंगाल में ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। तभी पूरे देश में संविधान की रक्षा हो पाएगी। लोकतंत्र की रक्षा हो पाएगी। उन्होंने इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ राजनीतिक संघर्ष करने की सलाह दी।