कांग्रेस घर में आराम से है तो हम चुप नहीं बैठ सकते – अभिषेक बनर्जी
कोलकाता । गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइजिन्हो फलेरियो के टीएमसी में शामिल होने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अभिषेक ने कहा कि कांग्रेस केवल इंटरनेट मीडिया पर लड़ाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काम नहीं करती है और इसी तरह चुपचाप घर में आराम से है तो ऐसे में टीएमसी चुप नहीं बैठ सकती है। हमने मैदान में उतरकर भाजपा को हराया है और उसके खिलाफ खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
कांग्रेस सात सालों से हारी है और टीएमसी ने भाजपा को हराया है
अभिषेक ने कहा, हमारी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि भाजपा से है। हमने पिछले सात सालों में भाजपा को हराया है। कांग्रेस पिछले सात साल से भाजपा से हारी है।कांग्रेस नेतृत्व को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सड़क पर नहीं उतरती है और अपने घरों में आराम से रहती है तो हमसे चुपचाप बैठने की उम्मीद नहीं की जा सकती। हम भाजपा को हराना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द गोवा में अपना अभियान शुरू करेंगे।
गोवा में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी
यह पूछे जाने पर कि गोवा में टीएमसी केजरवाल की पार्टी आप या कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने कहा, हम गोवा में आगामी चुनाव अकेले लड़ने जा रहे हैं, उम्मीद है कि इससे सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा। बता दें कि अब टीएमसी ने गोवा में लुइजिन्हो फलेरियो के सहारे पार्टी के विस्तार की योजना बनाई है। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी लगातार विभिन्न राज्यों में विस्तार कर रही है और दूसरी पार्टी के नेताओं को टीएमसी में शामिल कर रही है। हाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के बाद असम की नेता सुष्मिता देव भी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गई हैं।