लगातार हो रही बारिश ने शिल्पांचल के निम्न वर्ती इलाके के लोगों की उड़ी नींद
आसनसोल । चक्रवात गुलाब के कारण मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार रात से ही लगातार बारिश शिल्पांचल में हो रही है। पूरा शिल्पांचल पानी पानी हो गया है। बुधवार की सुबह जैसे-जैसे दिन चढ़ा, बारिश की मात्रा भी बढ़ती गई। दिन भर आसमान में बादल छाये रहे। संध्या समय से शुरू हुई तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। निगम क्षेत्र के निम्न वर्ती इलाके के लोग रात भर जागते रहे। आसनसोल के रेलपार क्षेत्र के बहुत से इलाके, दिलदार नगर सहित अन्य जगहों के लोगों ने अपने घरों के समान को सुरक्षित स्थानों पर रख दिए। लोग पहले की बारिश को अभी भूले नहीं है। शिल्पांचल में एक दो घंटे लगातार बारिश होने से लोगों में डर समा जाती है। कहीं बाढ़ न आ जाए। यहां मंगलवार की रात से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश छूटने की नाम नहीं ले रही है। लोग जिस प्रकार चोरों की पहरा रात भर जग कर करते है। उसी प्रकार से बारिश का पहरा में रात जाग कर पहरेदारी कर रहे है की कहीं घरों में पानी न घुस जाए। वहीं मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को भी लगातार बारिश होने की संभावना है। शिल्पांचल के निम्न वर्ती इलाके के लोगों में डर समा गया है। कहीं फिर से बढ़ न आ जाए। वहीं दूसरी ओर नगर निगम सभी आपदा से निपटने के लिए तैयार है। बुधवार संध्या सात बजे तक कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं थी। उसके बाद से जो बारिश शुरू हुई है। कुछ भी बोला नहीं जा सकता है।