इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, बारिश में बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल पर दी कई अहम जानकारी
आसनसोल । निजी बिजली कंपनी इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड(आईपीसीएल) की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें आईपीसीएल प्रबंधन ने बताया कि प्राकृतिक प्रतिकूलताओं के बाद भी उनके समर्पित इंजिनीयरों और अन्य कर्मचारियों की टीम ने एक खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया जिससे उनके ग्राहकों को बिना किसी
बाधा के बिजली कि आपूर्ति होती रहे। इस प्रेस विज्ञप्ति में लोगों को बारिश के मौसम में बिजली से चलने वाले उपकरणों को लेकर कई अहम जानकारियां दी गईं है। इनमें लोगों को बारिश के मौसम में बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर आदि से दुर रहने की सलाह दी गयी है। भले उनके चारों तरफ जाली ही क्यों न लगी हो। इसके बाद आईपीसीएल प्रबंधन
ने किसी खंभे पर पेड़ या टहनी गिरे होने पर या ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत आईपीसीएल के हेल्प लाइन नंबर पर फोन करने की सलाह दी। इसके साथ ही प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि घर में भी बिजली के उपकरणों को लेकर सावधान रहें और समय समय पर उनकी जांच करवाते रहे। वहीं घर में बिजली के काम किसी लाईसेंसधारी बिजली कर्मी से ही कराने की सलाह दी गयी है।