आसनसोल में पांच दशक बाद हुई रिकार्ड बारिश, 5 की मौत, सेना, एनडीआरएफ पहुंची
आसनसोल । आसनसोल में पांच दशक बाद रिकार्ड बारिश हुई। बारिश के कारण आसनसोल के अलग अलग जगहों पर 5 की मौत हो गई। बर्नपुर एवं बाराबानी में एक-एक व्यक्ति की दीवार में दबकर मौत हो गई। आसनसोल के रेलपार और टाली पाड़ा में पानी में डूबने से मौत हुई तथा बराचक में करंट लगने से एक की मौत हुई। भयावह स्थिति को
देखते हुए बचाव कार्य के लिए सेना को उतारा गया। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई थी। जिला अधिकारी अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। इलाकों का दौरा किया। लोगों की मदद के लिए राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने आसनसोल उत्तर
विधानसभा के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और लोगों को भोजन सौंपा। मौके पर तृणमूल कांग्रेस की उपाध्यक्ष सीके रेश्मा भी मौजूद थी। प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासू ने कालीपहाड़ी के इलाकों का दौरा किया।
अभिजीत घटक चेलीडंगा, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया। पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने भी अपने इलाकों में जायजा लिया।