इंडिया पावर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनन्या के छठे संस्करण का आयोजन किया
3 महिलाओं को किया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी पावर यूटिलिटी कंपनी इंडिया पावर ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से अपनी सिग्नेचर सीएसआर पहल, अनन्या के छठे संस्करण का आयोजन किया।हर साल की तरह, नागरिक निकायों, सरकारी निकायों और गैर सरकारी संगठनों की मदद से, कंपनी ने वंचित समुदायों से 3 योग्य महिलाओं को सम्मानित किया।उन्हें उपहार सहित 25-25 हजार रुपये दिये गये। यह कार्यक्रम अहुति स्वैन, निदेशक (कार्मिक), ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, सोमेश दासगुप्ता, पूर्णकालिक निदेशक, इंडिया पावर और कंपनी के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में इंडिया पावर के केंद्रीय कार्यालय में हुआ। इस दिन राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी नीतू बाउरी, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका लक्ष्मी ठाकुर, और आभूषण निर्माता और प्रशिक्षक स्मृति भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। इंडिया पावर के पूर्णकालिक निदेशक सोमेश दासगुप्ता ने कहा, “महिलाओं को सशक्त बनाना न सिर्फ सही काम है, बल्कि स्मार्ट काम भी है। जब हम महिलाओं को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करते हैं तो हम समग्र रूप से समुदाय और अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचा रहे हैं। ‘