बर्नपुर(भरत पासवान)। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 79 स्थित सुभाषपल्ली मोड़ में अड्डा के सहयोग से बाउंड्री वॉल, ड्रेन एवं पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय पार्षद सीमा मंडल, वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र, वार्ड 77 के पार्षद गुरमीत सिंह, हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय आदि ने नारियल तोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अशोक रुद्र ने बताया कि अड्डा द्वारा प्राप्त सहायता राशि से दीपानिता सब पेयेछिर आसर के बाउंड्री वॉल के साथ पीसीसी सड़क एवं ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुभाषपल्ली मोड़ की सड़क एवं ड्रेन की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसे ध्यान में रखने हुए अड्डा के सहयोग से ड्रेन, सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाके में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।