जिला में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशासन ने की सर्वदलीय बैठक
आसनसोल । पूरे देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई है। आसनसोल में 13 मई को चुनाव होंगे। इसे लेकर अभी से प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। सोमवार आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सभागार में जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में जिला शासक के अलावा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी सहित प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला के सभी प्रमुख पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां पर जिला शासक ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के बारे में बताया और 4 जून यानी मतगणना के दिन तक सभी राजनीतिक दलों को क्या करना है। इसके बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं। इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। जिला शासक ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि जिला में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए वह प्रशासन के साथ सहयोग करें।