आसनसोल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह
आसनसोल । रेल मंत्री के दिशा-निर्देश में एक पखवाड़ा व्यापी कार्यक्रम ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ का शुभारंभ 16 सितंबर, 2021 को हुआ था, जिसका समापन 30 सितंबर 2021 को हुआ। इस दौरान विभिन्न दिनों पर विभिन्न नामों से विभिन्न गतिविधियों का पालन किया गया। कार्यालयों के बीच अंतर-कार्यालयी ‘स्वच्छता प्रतियोगिता’, रेलवे स्कूलों में विषय आधारित ऑनलाइन चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा शुक्रवार को मंडल कार्यालय स्थित नवीन सभाकक्ष (दामोदर) में पुरस्कार प्रदान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्तर पर कार्यालय श्रेणी के अंतर्गत लेखा कार्यालय ने प्रथम स्थान, यांत्रिक/समाडि ने द्वितीय स्थान और बिजली (कर्षण वितरण) एवं बिजली (सामान्य) कार्यालयों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। आसनसोल में यूनिट श्रेणी के अंतर्गत ओएचई/टीआरडी ने प्रथम स्थान, मंडल रेल अस्पताल ने द्वितीय स्थान और यांत्रिक/समाडि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मधुपुर में मधुपुर चिकित्सा इकाई (हेल्थ यूनिट) ने प्रथम स्थान, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय ने द्वितीय स्थान और टीआरडी यूनिट/मधुपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडाल में क्रू लॉबी/अंडाल ने प्रथम स्थान, बॉक्सएन डीपो ने द्वितीय स्थान और मुख्य यार्ड मास्टर/अंडाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे मिश्रित प्राइमरी विद्यालय/आसनसोल में आयोजित विषय आधारित ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता में मास्टर तेजस कुमार बरनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कुमारी सचि उपाध्याय ने द्वितीय स्थान और कुमारी शिवांगी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय प्राइमरी सेक्शन/आसनसोल में मास्टर आर्यन कुमार बरनवाल ने प्रथम, मास्टर दीपायन दास ने द्वितीय और कुमारी श्रेया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे मिश्रित प्राइमरी स्कूल /अंडाल में कुमारी प्रियांशी मजूमदार ने प्रथम स्थान, मास्टर आदित्य शर्मा ने द्वितीय स्थान और सगुन शाव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/आसनसोल (कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए आयोजित) ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में कुमारी गीतांजलि कुमारी ने प्रथम स्थान, मास्टर अबू हनीफ ने द्वितीय स्थान तथा मास्टर शिवम चटर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/अंडाल में (कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए) आयोजित इस प्रतियोगिता में मास्टर सौम्यदीप बनर्जी ने प्रथम स्थान, कुमारी दिशा सिंघा ने द्वितीय स्थान और मास्टर कैनाल अंजुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/आसनसोल में (कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए) आयोजित इस प्रतियोगिता में मास्टर शुभम नंदी ने प्रथम, मास्टर मानस मुखर्जी ने द्वितीय और कुमारी आकांक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एमके मीणा अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।