बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग में संचालित श्री गुरुनानक गर्ल्स हाई स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह के विरुद्ध खोला मोर्चा
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अत्तू ग्रुप ने बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग में संचालित श्री गुरुनानक गर्ल्स हाई स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अत्तू ग्रुप की ओर से रविवार को बर्नपुर के लोगों को जागरूक करने के लिए सिख आवाम की तरफ से हस्ताक्षर और स्कूटनी अभियान का शुरुआत किया गया। इसे लेकर सुरेंद्र सिंह अत्तू के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने सांता डंगाल से अभियान की शुरूआत की। जहां कमेटी सदस्यों ने सिख संगत के घरों में जाकर जानकारी दी। साथ ही चरणजीत सिंह को पद से हटाने के समर्थन में हस्ताक्षर लेने के साथ उनका परामर्श दिया। बर्नपुर गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने कहा कि बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग में संचालित बर्नपुर श्री गुरु नानक गर्ल्स हाई स्कूल तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह अवैध रूप से बीते 18 सालों से अध्यक्ष पद पर कब्जा कर बैठे हुए हैं। उन्हें पद से हटाकर चुनाव या चयन के माध्यम से नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाये। इसी मुद्दे और हस्ताक्षर अभियान को लेकर राज्य सरकार और सिख कौम के जत्थेदार को भी संज्ञान कराया जाएगा। इस अभियान में कमेटी सदस्यों में मनोहर सिंह, मलकीत सिंह, जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, महेंद्र सिंह मिंडा, प्रीतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ स्कूल कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने जवाब में कहा कि सुरेंद्र सिंह अत्तू शिक्षा विभाग और राज्य सरकार की कई बार लिखित तौर पर शिकायत कर चुके हैं। सुरेंद्र सिंह को गुरुद्वारा से बाहर निकाल दिया गया है। उसी बौखलाहट में आकर वे यह सब उट पटांग हरकत कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं।