भाजपा का लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया गया उदघाटन
आसनसोल । राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित आसनसोल के शीतला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर यहां भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, दिलीप दे, निर्मल कर्मकार, प्रशांत चक्रवर्ती सहित भाजपा जिला संगठन के बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से इस कार्यालय से तमाम गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर बप्पा चटर्जी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर आसनसोल लोकसभा केंद्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर भी कार्यायलयों का उदघाटन संपन्न किया जाएगा।