बर्नवाल समाज के होली मिलन समारोह में 35 बुजुर्गो को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड स्थित बर्नवाल रिलीफ सोसायटी भवन में गुरुवार बर्नवाल समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बर्नवाल समाज के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल थे। यहां पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ यहां पर अन्य कई मनमोहक कार्यक्रम भी हुए। इस संदर्भ में विजय बर्नवाल ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन में बरनवाल समाज की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर इस समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही मौके पर समाज के बुजुर्ग महिला और पुरुष को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकजुटता को बढ़ाना है। ताकि बर्नवाल समाज के लोग एक होकर रह सके। उन्होंने बताया कि बर्नवाल समाज की ओर से सालभर विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं।
पूरा कार्यक्रम विजय बर्नवाल(टिबलू) के नेतृत्व में किया गया। मौके पर सचिदानंद बर्नवाल, विजय बर्नवाल, शीला बर्नवाल, बबिता बर्नवाल सहित समाज के सैकड़ो महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।