निगम के 30 नंबर वार्ड में तृणमूल पार्टी कार्यालय का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में टीएमसी पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया गया। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत इस क्षेत्र में पार्टी के कार्यालय के उदघाटन के समय मंत्री मलय घटक, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, वार्ड पार्षद गोपा हलदार, पार्षद रीना मुखर्जी, सुब्रता बिस्वास,रिंटू गांगुली, रविंद्र प्रसाद सहित इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री मलय घटक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस पार्टी कार्यालय के उदघाटन से इस वार्ड के लोगों के साथ पार्टी के नेताओं का संपर्क स्थापित करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को लगातार जनता के साथ संपर्क बनाए रखना है। यह पार्टी कार्यालय उसे दिशा में काफी फायदेमंद होगी।