दिल दहला देने वाली घटना
पत्नी की हत्या कर पति ने लगा ली फांसी,
दीवार पर लिखा ‘मैं साथ चलूंगा’
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा स्थित श्यामसुंदर कोलियरी के भुआपाड़ा में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूत्रों के अनुसार पति नीलकंद बाउरी(42) ने अपनी पत्नी लिली बाउरी(35) का गला दबाकर हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह मृत दंपति के पुत्र रोहित बाउरी अपनी मां को फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वह घर लौटा तो उसने दरवाजा बंद देखा। उसने पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुलने पर आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। उसके बाद दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसके पिता पंखा में लटके है और उसकी मां का शव बिस्तर पर पड़ा था। घटना की सूचना पाकर अंडाल थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह थी कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार रात विवाद चरम पर पहुंच गया। इसके बाद नीलकंठ बाउरी ने दीवार पर ‘हम साथ चलेंगे’ लिखकर अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे रोहित बाउरी ने कहा कि वह रात में बगल में उसके चाचा के घर पर सो रहा था। सुबह उठकर उन्होंने अपनी मां को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और वह घर गए। वहां उन्होंने दरवाजा बंद पाया। खटखटाने के बाद भी उन्होंने दरवाजा बंद पाया।” दरवाज़ा तोड़ा और देखा कि उसके पिता का शव लटका हुआ था और उसकी मां का शव बिस्तर पर पड़ा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच प्रायः विवाद होता था मगर कोई नहीं जानता था कि वो इस तरह से करेंगे। उनका एक लड़का और एक लड़की है।