मंत्री मलय घटक शामिल हुए बराकर के धार्मिक अनुष्ठान में
कुल्टी । बराकर के बेगुनिया बाजार स्थित गोरांग मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में मंत्री मलय घटक शामिल हुए। मुख्य पुजारी साधू हरेकृष्ण बाबा ने मंदिर के संस्थापक सीताराम बाबा के जीवन पर लिखी गई पुस्तक भेंट की। हरेकृष्ण बाबा ने बताया कि व्यस्त रहने के बावजूद मंत्री मलय घटक गोरांग मंदिर धाम आये और वहां साधु-संत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार का सहयोग की जरुरत पर हमेशा तैयार है। बराकर जैसे शहर में इतना बड़ा धर्मिक अनुष्ठान होना अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं। 14 मादल में लगभग एक हजार लोगों द्वारा चौबीस घंटे का चल रहा हरिनाम कीर्तन का भी परिदर्शन किया। अवसर पर कुल्टी के पूर्व विधायक मानिक लाल आचार्य, रोबिन लायक, शुभमय चक्रवर्ती, अभिजित मडंल, तोनु मुखर्जी आदि उपस्थित थे।