तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद पर भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने किया कटाक्ष
दुर्गापुर । दुर्गापुर के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरूई ने बर्दवान दुर्गापुर के टीएमसी प्रत्याशी कीर्ति आजाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रविवार कीर्ति आजाद अमराई गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। लेकिन वहां पर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद में ऐसे फंसे कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई। कीर्ति आजाद गिरते गिरते बचे भाग कर उनको एक जगह पर आश्रय लेना पड़ा। लक्ष्मण घोरुई ने कहा कि कीर्ति आजाद को यह समझ में आ जाएगा कि दुर्गापुर भाजपा का गढ़ है। यहां पर पहले सुरजीत सिंह अहलूवालिया जीते थे। अब यहां से दिलीप घोष की जीत पक्की है। उन्होंने कहा दिलीप घोष भाजपा के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं और उनको यहां की जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ेगा कीर्ति आजाद को टीएमसी से ही और ज्यादा अपमानित होना पड़ेगा। उनको दुर्गापुर से खाली हाथ बिहार लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद गलत जगह पर आ गए हैं और उनको यह समझ में आ जाएगा कि बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र में टीएमसी के लिए कोई जगह नहीं है।