तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष पंहुची आसनसोल, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
आसनसोल । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आसनसोल में हुई दो दिनों की मुसलाधार बारिश के कारण आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हो गया था। शनिवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के काली पहाड़ी एजेंट ऑफिस इलाके का दौरा किया। मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव सह आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु, टीएमवाईसी राज्य सचिव बबिता दास, निगम
प्रशासकिय बोर्ड के उपाध्यक्ष मानस दास, तृणमूल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंग सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे। सायनी घोष ने कहा कि चुनाव में जीत हार मायने नहीं रखती। उनके दिल में आसनसोल के लिए एक खास जगह है। यही वजह है कि जब भी आसनसोल पर कोई मुसीबत आती है वह खुद को रोक नहीं पाती और यहां आ जातीं है। सायनी घोष ने कहा कि जब से आसनसोल में यह प्राकृतिक आपदा आई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार और आसनसोल का स्थानीय प्रशासन पुरी तरह से लोगों को राहत पंहुचाने में लग गया है। कैंटीन बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस भारी बारिश के
चलते लोगों के कपड़े लत्ते सब बह गए हैं या बर्बाद हो गए हैं। उनको शून्य से अपना जीवन शुरू करने की जरुरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद इस पुरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन और टीएमवाईसी दोनों की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है।