कल्ला में कृष्णा प्रसाद ने जरुरतमंदों में बांटे तिरपाल, साड़ी व राशन
आसनसोल । चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण बुधवार से शुरू हुई बारिश ने आसनसोल शिल्पांचल में कहर बरपाया था। इसे कई लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। शिल्पांचल में डेढ़ हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा था। इनके सर से छत तक चली गई थी। आसनसोल के कल्ला इलाके के बाउरी पाड़ा में आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी व व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की तरफ से तिरपाल, साड़ी व राशन आदि बांटे गए। दरअसल चक्रवाती तुफान गुलाब ने कल्ला इलाके में भी कहर बरपाया था । जब यह बात समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को पता चली उन्होंने इन लोगों की मदद करने फैसला लिया। उन्होंने इन जरुरतमंदों की मदद के लिए तिरपाल, साड़ी, खाने के सामान का वितरण किया। इस बेहद कठिन परिस्थिति में ऐसी मदद पाकर कल्ला बाउरी पाड़ा के लोगों ने राहत की सांस ली। सभी ने कृष्णा प्रसाद को तहे दिल से आशीर्वाद दिया। मुसिबत में साथ देने वाला सच्चा इंसान होता है। सनद रहे कि कृष्णा प्रसाद लगातार जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते है। इस मौके पर तृणमूल नेता अरूप मंडल, राजीव कुशवाहा, राजा कुशवाहा, शनि कुशवाहा, संदीप पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।