तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में कर्मी सम्मेलन
आसनसोल । निगम के 23 नंबर वार्ड में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के मार्गदर्शन में बूथ सदस्यों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक सेल पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष एसएम हसन, पार्षद सी के रेशमा रामकृष्णन, जिला सचिव सैयद परवेज आलम, आसनसोल उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष अनिरबन दास, आसनसोल उत्तर महिला अध्यक्ष कविता यादव, वार्ड अध्यक्ष शंभू सिंह और अन्य सभी नेता उपस्थित थे। कर्मी सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से समाज के सभी वर्गों की तरक्की और विकास हुआ है। वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ या समाज के लोगों को ही मिला है। उन्होंने सबसे आने वाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से समर्थन करने की अपील की। ताकि केंद्र सरकार जिस तरह से आसनसोल और बंगाल को वंचित कर रही है, उसका जवाब दिया जा सके।