हीरापुर पुलिस हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
बर्नपुर । हीरापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात एक व्यक्ति को हथियार से गिरफ्तार किया। गुरुवार को उसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरापुर थाना पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि बुधवार की रात रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी निवासी सोमनाथ दास उर्फ दुखु बुधवार की रात मिनी बस से हथियार के साथ मिनी बस से बर्नपुर की तरफ आ रहा है। इसकी सूचना मिलते ही एसआई राजेश भट्टाचार्य ने यह जानकारी थाना प्रभारी को दी जिसके बाद हीरापुर थाना पुलिस की पीसी पार्टी ने उसका पीछा किया। वहीं मिनी बस चित्रा मोड़ में रुकते ही पुलिस ने सोमनाथ दास को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।