इस्को ने ठेका श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण केंद्र किया शुरू
बर्नपुर । आईएसपी में कार्यरत ठेका श्रमिकों के कौशल विकास को समर्पित एक अत्याधुनिक कैपबिलिटी एवं कोंपिटेंसी डेव्लपमेंट सेंटर (CCDC) का उद्घाटन गुरुवार निदेशक प्रभारी बीपी सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से विकसित यह सेल में अपनी तरह का पहला केंद्र है। इसमें वेल्डिंग, गैस कटिंग, रिगर और फिटर प्रशिक्षण के लिए विशेष कार्यशालाएं है जिन्हे पूरी तरह से आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके विकसित किया गया है। इस पहल से संयंत्र के संचालन में जुड़े ठेकेदारों के सुरक्षा मानकों को विकसित और एकीकृत की दिशा में मदद मिलेगी एवं गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र को देश में ख्याति प्राप्त वोकेसनल ट्रेनिंग सेंटर के तर्ज पर विकसित किया गया है। 1936 में निर्मित एक विरासत भवन में स्थित यह सेंटर शुरू में बर्नपुर प्राथमिक विद्यालय का परिसर था। जिसका समयोचित उपयोग करते हुए अब संयंत्र से जुड़े कर्मीगण इसमे सभी तरह के ट्रेनिंग का लाभ ले सकेंगे।