आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में बर्नवाल समाज की तरफ से उनके आदि पुरुष महाराज अहिवरण की जयंती के उपलक्ष में गुरुवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों से भी बर्नवाल समाज के लोग आए और उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्मिलित होकर दीपक प्रज्वलित किया। इसके उपरांत शंखनाद किया गया। इसके उपरांत महाराज अहिवरण के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बर्नवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य दयानंद बर्नवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों से भी समाज के लोग आए हैं और यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बर्नवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरण की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।