विश्व स्तरीय सुविधा से लैस आसनसोल हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल की शुरुआत
आसनसोल । आसनसोल के सृष्टि नगर में हेल्थ वर्ल्ड आसनसोल की तरफ से उनके अस्पताल में कुछ नई चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की गई। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए यहां के कर्णधार डॉ. अरुणांशु गांगुली ने बताया कि यहां पर मरीजों को जो सुविधा प्रदान की जाएगी वह विश्व स्तरीय सुविधा है। आसनसोल में ऐसे सुविधा मरीजों को और कहीं प्राप्त नहीं होगी। यहां डिजिटल एमआरआई की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। इसके अलावा यहां पर 14 ऑपरेशन थिएटर हैं, इनमें से एक रोबोटिक ऑपरेशन थिएटर है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के 550 बेड में से 175 आईसीयू बेड है। इसी से पता चलता है कि यहां पर मरीजों को कितनी अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। इतना ही नहीं यहां पर अंग प्रत्यारोपण की भी व्यवस्था है। जिससे मरीजों को किडनी लीवर आदि के प्रत्यारोपण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल एमआरआई से एमआरआई करने की समय सीमा 40 मिनट से घटकर 10 मिनट रह जाती है, जिससे आखिरकार मरीजों को ही फायदा होता है। उन्होंने कहा कि यहां पर जो सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा मरीजों के परिजनों से वसूला जाएगा जो वाजिब होगा। वही पैसे लिए जाएंगे क्योंकि इस अस्पताल के बोर्ड में सिर्फ चिकित्सक है जो इस अस्पताल को सिर्फ पैसे बनाने के लिए नहीं लोगों की सेवा करने के लिए चलाना चाहते हैं।