आसनसोल में सैकड़ो लोगों ने शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज से ली दीक्षा
1 min read
आसनसोल । बुधवार आनन्दम रेसिडेंसी के आनन्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तक एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज के आगमन के उपलक्ष्य में किया गया। हिन्दू परम्परा के अनुसार कलश यात्रा किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के आरंभ में किया जाता है। कलश यात्रा के उपरांत शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज मंच से आकर भक्तों के प्रश्नों का जवाब दिया। पचास लोगों ने प्रश्न किया। शंकराचार्य जी ने सभी का संतुष्टि के साथ जवाब दिया। प्रवचन के बाद दीक्षा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मंत्रों के साथ दीक्षा लिया। भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था थी। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संचालन किया गया। प्रशासन के तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी । श्रद्धा के साथ भक्तों की भीड़ शंकराचार्य जी का दर्शन पाकर अपने को धन्य महसूस किया।