चीनाकुड़ी बाजार में दिनदहाड़े शूटआउट, व्यवसायी को मारी गोली
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत चीनाकुड़ी बाजार इलाका दिनदहाड़े गोलियों से थर्रा उठा। सोमवार को चीनाकुड़ी में
व्यवसायी को कार में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है।सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची है। बताया जाता है कि जिसे गोली मारी गई है वह स्थानीय होटल कारोबारी है तथा चिटफंड से भी जुड़ा है। जिसे गोली मारी गई है, उसका नाम उमा शंकर बताया जा रहा है। उसे आनन फानन में आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया है।