आसनसोल के प्रिंटिंग संस्था में लगी आग, लाखों का नुकसान
आसनसोल । आपदाएं जैसे आसनसोल का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। चक्रवाती तुफान गुलाब के कहर से अभी शहर के व्यापारी उबरे भी नहीं है कि शहर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया।आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गाशॉल में एक प्रिंटिंग संस्था के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए पत्थर से आग को बुझाया। ऐसा नहीं किया जाता तो घटना और भयावह हो सकती थी। इस संदर्भ में जब हमने
संस्था के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि वहां पेंटिंग का काम होता है। बारिश के कारण उनके कार्यालय संस्था में पानी भर गया था। बिजली भी नहीं थी। सफाई कर्मी काम कर रहे थे शाम को बिजली आते ही मशीन को चालू करते ही शार्ट सर्किट हुआ। इस हादसे में उनका एक कर्मी भी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इस अग्निकांड में करीब 42 लाख की मशीन एवं अन्य सामग्री नष्ट हो गई।