अंडाल के काजोड़ा में भूधंसान, लोगों में आतंक
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा रुइदास पाड़ा से करीब 100 मीटर दूर एक तालाब के किनारे करीब 30 मीटर की गहरा भारी भूधंसान हुआ है। क्षेत्र में कल छोटा हुआ था। बाद में रात में कुछ दुरी पर और दो विशाल धंसान देखा गया। भूधंसान से भयभीत स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि ईसीएल ठीक से बालू की पैकिंग नहीं करता है जिससे
क्षेत्र में बार-बार भूधंसान हो रहा है। इस तालाब में मछली पालन कर अपना गुजारा करने वालों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन को मौके पर आकर मुआवजा देना पड़ेगा। यदि ईसीएल प्रबंधन उनके मुआवजे की
व्यवस्था नहीं करता है, तो मछली पालन करने वाले बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जिस तरह भूधंसान हो रहा है। इसे देखते हुए लग रहा है कि यहां से कुछ ही मीटर दुर बने
स्थानीय लोगों के घर वह भी कहीं इसकी जद में न आ जाएं। अगर इस पर ईसीएल अधिकारी कोई कदम नहीं उठाते और भूधंसान का यह सिलसिला जारी रहा तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।