गोपालनगर में हुआ दुर्गा मंदिर का विस्तारीकरण, अमरनाथ चैटर्जी ने किया उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अन्तर्गत गोपालनगर दुर्गापूजा कमिटि की तरफ से स्थानीय दुर्गा मंदिर का नवीनीकरण किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने नवीनीकरण होने के बाद रविवार को दुर्गा मंदिर का उद्घाटन किया। दरअसल यहां बीते काफी दिनों से एक दुर्गा मंदिर है। लेकिन भक्तों के बैठने के लिए कोई स्थायी शेड नहीं था। स्थानीय लोगों और दुर्गापूजा कमिटि की तरफ से अमरनाथ चैटर्जी से मंदिर में एक स्थायी शेड के निर्माण का अनुरोध किया गया था जिससे मंदिर में आए श्रद्धालु बारिश या धुप से बच सकें। उसी शेड का उद्घाटन किया गया।
आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1974 में किया गया था। इसके नवीनीकरण की जिम्मेदारी विश्वजीत घोष नामक एक ठेकेदार को दी गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय तालाब से 51 कलशों की यात्रा निकाली गई। यहां धार्मिक विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की गई। इसके उपरांत फीता काटकर नारियल फोड़ कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमरनाथ चैटर्जी के अलावा अंबिका मुखर्जी, सजलकांति दास, शुभ्रनील घोष, गुरुदास विश्वास, पी के नंदी, संदीप पाल, प्रदीप मजूमदार सहित तमाम स्थानीय निवासी और दुर्गापूजा कमिटि के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आज जो मंदिर का विस्तारीकरण किया गया।
इसमें उनका कोई श्रेय नहीं है। यह कार्य आसनसोल नगर निगम द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि गोपालनगर के निवासियों के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। साथ ही उन्होंने ठेकेदार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मसजिद या फिर किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल इन स्थानों पर आने से मन को शांति मिलती है। दिल से वैमनस्य के भाव दुर होते हैं। ऐसे में इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी जगह का होना अत्यंत आवश्यक है। जहां वह शांति से बैठकर ईश्वर में अपना ध्यान केन्द्रित कर सके।