प्रख्यात परोपकारी और मानवाधिकार कार्यकर्ता बुम्बा मुखर्जी को बंग पुरुष सम्मान से किया गया सम्मानित
कोलकाता । बंग पुरुष सम्मान संप्रति कोलकाता के आईसीसीआर सत्यजीत रॉय ऑडिटोरियम में होचिन मिन सरन में आयोजित किया गया। यह आयोजन पश्चिम बंगाल और भारत का पहला आयोजन है जहां पुरुषों को उनकी योग्यता के लिए सम्मानित किया जाता है। प्रख्यात फिल्म कलाकार बिप्लब चट्टोपाध्याय, जादूगर जूनियर पीसी सरकार, गायक सिद्धु वकील, जयंत नारायण चट्टोपाध्याय और फिल्म जगत के वैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया। बुंबा मुखर्जी को इससे पहले बांग्लादेश और ब्राजील से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया है।