मुझे संदेह है कि वे लोगों के वोट बदल रहे हैं और अपनी मशीनें डाल रहे हैं’, ममता जवाब मांग रही हैं
मुर्शिदाबाद । चुनाव आयोग ने मंगलवार को पहले और दूसरे चरण में पड़े वोटों के प्रतिशत की घोषणा कर दी है। उस आंकड़े को लेकर तृणमूल ने सवाल उठाए थे। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें इसकी जानकारी मिली। आयोग ने एक नोटिस जारी किया है। इसके बाद ममता ने ईवीएम मशीन पर ही संदेह जताया। इस दिन मुर्शिदाबाद के फरक्का में प्रचार मंच से ममता ने सवाल उठाया कि ईवीएम मशीन किसने बनाई? चिप किसने बनाई? कैसे बढ़ी संख्या? उन्होंने कहा, ”हम जानना चाहते हैं कि वहां कितने मतदाता थे, कितनी मशीनें थीं।” ममता का दावा है कि 19 लाख मशीनें लंबे समय से गायब हैं। उन्होंने कहा, ”वे लोगों के वोट बदल रहे हैं और अपनी मशीनें डाल रहे हैं। मुझे शक है। लोगों का संदेह दूर करें। आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए और सच तो बताया ही जाना चाहिए। धोखाधड़ी हुई है या नहीं, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। चुनाव में धोखा!” बता दें कि चुनाव आयोग ने कल यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में पड़े वोटों के प्रतिशत की जानकारी जारी की है यानी करीब 6 फीसदी वोट बढ़ गया। विपक्ष इस मुद्दे को ‘गोरमिल’ के तौर पर देख रहा है। इस मामले पर तृणमूल पहले ही सवाल उठाते हुए आयोग को पत्र भेज चुकी है।