संसार में गुरु के बिना सब कुछ अधूरा है – आत्मप्रकाश जी महाराज
आसनसोल । जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महाबीर स्थान मंदिर परिसर में मुख्य यजमान अरुण साव एवं समस्त साव परिवार और आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कथा हुई। स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज ने कथा में कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का होना अति आवश्यक होता है। आत्मा कभी नहीं मरता है। आत्मा अमर अविनाशी होता है। मानव जीवन का लक्ष्य है। आत्मा की प्राप्ति। गुरुजी ने समाज के लोगों से निवेदन किया कि चमत्कार में नहीं परना चाहिए।तपस्या सत्संग एवं पुण्य से जो लाभ प्राप्त होता है। वही साथ जायेगा। कथा में गुरुजी ने कहा संतों का काम समाज को संस्कार सिखाना है। चमत्कार दिखाना नहीं। प्रभु ने कहा मैं संत चीत और आनंद का ध्यान करता हूं जो मेरे ही भीतर है। सभी भक्तों को चमत्कार में न परकर अपने अंदर के ध्यान में मगन रहना चाहिए। संसार में गुरु के बिना सब कुछ अधूरा है। मौके पर महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि आगामी तीन तारीख को गुरुजी दीक्षा देंगे। जिन भक्तों को गुरु दीक्षा लेना वह 3 तारीख को सुबह 10 बजे मंदिर में आ जाना होगा। चित्रा के पास पटेल निवास में गुरु दीक्षा दी जाएगी। भक्तों को मंदिर से गाड़ी से ले जाने एवं आपस लाने की व्यवस्था की गई है। चौथा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। मौके पर आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, यजमान अरुण साव सहित उनका परिवार, जगदीश शर्मा, बालकिशन मुरारका सह पत्नी, मोहन भाई पटेल, केशव भाई पटेल सहित पानागढ़ पटेल परिवार, निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, श्याम सुंदर पंडित, रतन दिवान, मुकेश शर्मा,अशोक अग्रवाल, सिटी गोल्ड के गोविंद शर्मा, मुकेश जायसवाल, महेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, दिलीप केडिया,विनोद अग्रवाल(सीए), प्रेमचंद केशरी, बीबी सिंह, मुकेश पहचान, बासुदेव शर्मा, सुनीता केडिया, बिमला गुप्ता, रानी भगत, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल(बिजली वाला), अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित थे।