सराहनीय पहल: जरूरतमन्दों एवं असहाय बच्चों के संग मनाया नव वर्ष का जश्न
केक काटते हुये उपहार वितरित कर चेहरे पर लायी गयी मुस्कान
आसनसोल । नव वर्ष के जश्न में पूरा नगर व क्षेत्र डूबा है। हर कोई अपने ढंग से आनन्द मनाने में जुटा है। हर कोई दोस्तों परिजनों के साथ जश्न मना रहा है। वहीं ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद ने जरुरतमंद व असहाय बच्चों संग नव वर्ष मनाया और उनके चेहरे पर मुस्कान लाया। ऐसे से तो मानो लोग अपनी खुशी में हजारों रुपया उड़ा देते है मगर असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के बारे में कोई नहीं सोचता है। रजेत प्रसाद बीते कुछ वर्षों से असहाय और जरूरतमंदों बच्चों के बारे में सोचते है। उनलोगों को वे पठन पाठन की सामग्री वितरण करते हैं, कभी खेलकूद के लिए बाल, क्रिकेट के लिए बैट, बैडमिंटन आदि वितरण करते हैं। नव वर्ष के मौके पर असहाय और जरूरतमंदों बच्चों के साथ जश्न मनाया। मौके पर केक काटा गया। बच्चों को उपहार दिया गया। वहीं दोपहर में स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इस संदर्भ में रजेत प्रसाद ने कहा कि असहाय और जरूरतमंदों बच्चों के साथ नया साल की खुशी मानने से बच्चों के चेहरे चमक उठे। बच्चों ने गाना की धुन पर झूम झूम कर नाचे। उनकी खुशी वर्ष के पहले दिन देख वास्तविक खुशी मिली। अब अनवरत ऐसे मौके पर आयोजन किया जायेगा। समाज के जिन लोगों देखा और सुना तो रजेत प्रसाद के इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।