बिरला प्रजाति का तक्षक सांप के साथ 5 गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के पुलिस होटल आसनसोल इन गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके पांच लोगों को एक बेहद बिरला प्रजाति का तक्षक सांप के साथ गिरफ्तार किया। वे लोग उस सांप को आसनसोल में बेचने की फिराक में थे। उक्त बात को जानकारी आसनसोल दक्षिण थाना में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी। मौके पर आसनसोल साउथ थाना आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट प्रभारी संजीव दे तथा साउथ थाना के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ने कहा कि आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के प्रभारी संजीव दे को खबर मिली कि होटल आसनसोल इन में पांच व्यक्ति आकर ठहरे हुए थे। उनके पास एक बेहद बिरला प्रजाति का तक्षक सांप था। जिसे वह आसनसोल में बेचने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनते ही संजीव दे आसनसोल साउथ और आसनसोल साउथ पीपी की टीम के साथ होटल पहुंचे और उन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जब उनकी बातों में विसंगति पाई गई तो उनसे और ज्यादा पूछताछ की गई। लेकिन उन्होंने उस तक्षक सांप के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। इसके बाद पांचो को हिरासत में लिया गया और रविवार उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा। पांच में से दो व्यक्ति हीरापुर के रहने वाले हैं बाकी तीन उत्तर 24 परगना के शासन तथा देगंगा के हैं।