ओवरटेक करने को लेकर बुलेट चालक युवती और कार चालक के बीच विवाद, पुलिस ने सुलझाया मामला
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत चित्रा मोड़ के पास शुक्रवार की रात को एक कार चालक और बुलेट रही एक युवती के बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया। इस हाई वोलटेज ड्रामा को लेकर रात दस बजे सड़क जाम लग गया। पुलिस ने कार तथा बुलेट चालक के वाहनों को जब्त कर लिया। बुलेट में बिना साइलेंसर वाला तेज आवाज करने वाला एक्जोस्ट लगा हुआ था। जिसके कारण जुर्माने के रूप में चालान काटा गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि नीमतल्ला से गैलेक्सी मोड़ की ओर एक युवती बुलेट लेकर जा रही थी। उसके ठीक पीछे से एक कार चालक ओंकार सिंह अपने परिवार के साथ आ रहा थे। उन्होंने बुलेट को पास देने के लिये हॉर्न बजाया। लेकिन बुलेट चालक युवती ने कार चालक के सिंग्नल को नजरअंदाज करते हुये अपनी धुन में बुलेट चलाती रही। कुछ देर के बाद कार चालक से मौका देखकर बुलेट को ओवर टेक कर लिया। जिसके बाद बुलेट चालक युवती कार चालक पर भड़क गयी। उसने चित्रा सिनेमा मोड़ के पास सिग्नल पर कार के सामने जाकर बुलेट लगा दिया और उसे खरी खोटी सुनाने लगी। युवती जब जोर जोर से शोर मचाने लगी तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सिग्नल पर हो रहे विवाद को देख हीरापुर ट्रैफिक गार्ड कर्मियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन युवती ओवरटेक करने की बात को लेकर ओंकार सिंह के परिवार की महिलाओं के साथ बहस करती रही।
कार सवार ओंकार सिंह ने बताया कि कार को साइड देने के लिये कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद बुलेट ने साइड नहीं दिया। जिस कारण बुलेट को ओवरेट करना पड़ा। वहीं चित्रा मोड़ पहुंचते ही युवती ने अपनी बुलेट को खड़ा कर कार रोक दिया। साथ ही कार रूकते ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। जबकि युवती का कहना था कि कार चालक ने बुलेट को गलत तरीके से ओवरटेक किया गया। जिसको लेकर उन्होंने विरोध किया। जिसके बाद कार चालक का परिवार उनसे उलझ गया। सूत्रों की माने तो विवादों का निपटारा करने के लिये पुलिस दोनों वाहनों को थाना लेकर गयी। साथ ही बुलेट को ध्वनि प्रदूषण मानक क्षमता से अधिक आवाज वाले साइलेंस के उपयोग के कारण चालान भी काटा गया।