आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के सावन प्रदर्शनी(मेला) 30 जून को
आसनसोल । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सावन प्रदर्शनी(मेला) आगामी 30 जून रविवार आसनसोल क्लब सभागार में किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी संस्था की मधु डुमरेवाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति के मद्देनजर आसनसोल में सावन प्रदर्शनी(मेला) किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी से लोग अपने स्टॉल बुक करे रहे है। स्टॉल बुकिंग के लिए अधिक जानकारी के लिए उनसे 9832847751 और निधि पसारी 9800014787 से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष सोनल गाडीवान, सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा मखारिया, समिति प्रमुख रचना मखरिया से संपर्क कर सकते हैं।