5 दिवसीय 38वीं श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा 2 जून से
आसनसोल । कालीपहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति की ओर से आगामी 2 जून से 38वीं श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा 2024 के लिए मां घाघर बूढ़ी मंदिर परिसर स्थित कालीपहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति में एक आम बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कालीपहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने कहा कि महोत्सव 2 जून से शुरू होगा और 6 जून को समाप्त होगा। 3 जून (सोमवार) अष्टाजम (24 घंटे), 4 जून (मंगलवार)शोभा यात्रा, 5 जून (बुधवार) कुमारी पूजा (सुबह 10 बजे), चंडी यज्ञ (शाम 6 बजे) श्रीश्री फलहारिणी कालिका पूजा (रात 8 बजे) भोग वितरण (रात 9 बजे) किया जाएगा। मौके पर संस्थापक राधा गोबिंद सिंह, मुख्य सलाहकार हरि दास गोराई, श्याम लाल बोधवानी, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, उपाध्यक्ष राहे श्याम सिंह, सहायक सचिव जितेंद्र केवट, सहायक कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, अन्य सदस्य महेंद्र साव, बिनंदा मंडल, लाल्टू पांडेय, उपेंद्र केवट मुख्य रूप से उपस्थित थे।