बहुत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न – विष्णुदेव नोनिया
अंडाल । खास कजरा बूथ नंबर 175 में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया एवं उनकी धर्मपत्नी वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। मैं इसके लिए समस्त जनता, वोट कर्मी एवं केंद्रीय सुरक्षा बल जवानों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
वहीं दूसरी ओर बूथ नंबर 163 सुनैना गुप्ता जिसने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग की। इस मौके पर उसने कहा कि बहुत घबराहट हो रही थी। लेकिन जब वोट डाला तो बहुत अच्छा लगा। उसने कहा कि वोट जिसको दिया है अगर वह जीत जाते हैं तो इस इलाके के विकास और लोगों से जुड़ी समस्या का समाधान करने अनुरोध करूंगी।