सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ आईएनटीटीयूसी से संबद्ध ऑटो चालकों का प्रदर्शन
आसनसोल । बीते करीब एक साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इनके साथ सीएनजी की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके खिलाफ मंगलवार को आसनसोल के जुबली पेट्रोल पंप पर आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में संजय विश्वास, राहुल प्रसाद, मो. नसीरुद्दीन, मो.जमाल, संजीत सिंह, अमरजीत दास, सुरेश साव, अरुण साव सहित तमाम ऑटो चालकों ने जमकर विक्षोभ प्रर्दशन किया। इस संदर्भ में राजू अहलूवालिया ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह से जनविरोधी है। उन्होंने बताया कि पहले ही पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों ने आम जनता को जार जार रुलाने का काम तो किया ही है। अब सीएनजी की कीमतें भी उसी राह पर चल पड़ी हैं। राजू अहलूवालिया ने कहा कि पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों में 20 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस सरकार की नीतियां आम जनता के लिए नही बल्कि अंबानी अडानी जैसे पूंजीपतिओं के लिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि अगर ईंधन की कीमतों को कम नहीं किया गया तो आने वाले समय में आईएनटीटीयूसी और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। राजू अहलूवालिया ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की नीतियों ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार युवक किसी तरह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन सीएनजी की कीमतों में इस बेतहाशा वृद्धि ने उनके सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है।