आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से नगर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन
आसनसोल । नार्थ ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से आसनसोल नगर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद इनकी तरफ से आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम, सौम्यदीप्त राय, इमरान रिजवी, मो. साकिर, मो. आजाद, संजय बोस आदि उपस्थित थे। कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल नगर निगम के 13, 14, 20, 22, 38, 87 नंबर वार्डों में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन वार्डों मे पीएचई द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इन दिनों न तो पीएचई न ही आसनसोल नगर निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
वहीं उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के नाम पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के नेता अपने दल के समर्थकों को ही सरकारी राहत के फार्म दे रहे हैं। अन्य लोगों को यह फार्म नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए टीएमसी के नेता पैसे भी वसुल रहे हैं। वहीं प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण जो बेघर हुए हैं।दुर्गापुजा के मद्देनजर उनके लिए घर का इंतजाम करने और मुआवजा देने की भी बात कही गई। कांग्रेस नेतृत्व का साफ कहना था कि राहत कार्य में पार्टी देखकर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले दो सालों से गारुई नदी की सफाई करने की मांग करती आ रही है। लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नही रेंगी। यही वजह है कि हर बारिश में रेलपार जलमग्न हो जाता है। प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अमरनाथ चैटर्जी से मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। जिन लोगों का घर बाढ़ से प्रभावित हुआ है। वह लोग निगम और डीएम में सिर्फ आवेदन करें। किसी दलाल के चक्र में न पड़े। वहीं उन्होंने कहा कि गारुई नदी को लेकर स्थायी समाधान करने की बात चल रही है।