पहली बार फॉस्बेक्की की तरफ से दुर्गापूजा एवार्ड देने की घोषणा
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल के सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, मनोज साहा पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस मौके पर महासचिव सचिन राय ने कहा कि इस साल से फॉस्बेक्की की तरफ से पहली बार दुर्गापूजा एवार्ड की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस साल जो सबसे प्रमुख चीज देखी जाएगी वह यह कि पूजा कमेटियां कोरोना नियमों का पालन कर रहीं हैं या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने दुर दराज से पूजा देखने आसनसोल शिल्पांचल में आने वाले भक्तों की सहुलियत का भी ख्याल रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस साल आसनसोल
और बर्नपुर क्षेत्रों के पूजा कमेटियों में से ही पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अगले साल दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में इसे किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर फॉस्बेक्की जिस गांव को गोद लिया है वहां की कुछ महिलाओं में आने वाले शनिवार को साड़ी वितरण की जाएगी। राज्य के कानुन और लोक
निर्माण मंत्री मलय घटक के उपस्थित रहने की उम्मीद है। वहीं सचिन राय ने कहा कि 3 से 12 दिसंबर तक आसनसोल के पोलो मैदान में वाणिज्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले फॉस्बेक्की की तरफ से रानीगंज में इस तरह के एक मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में भी उद्योगपति आएंगे और आसनसोल में उद्योग के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी । इस मेले में राजीव सिन्हा के आने की बात है। इस बाबत मलय घटक से प्राथमिक बातचीत की गई है