तालाब से महिला का शव बरामद, सनसनी
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत राधानगर गांव के पास रविवार सुबह तालाब से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि महिला सुमन कुमारी ( 37) 28 तारीख से लापता थी। कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। रविवार की सुबह इलाके के कुछ लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने घटनास्थल पर शव को बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि परिवार को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।