भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एकबार फिर से पंजाब और सिखों को खालिस्तानी कहकर किया अपमानित
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि संस्था की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री तथा पंजाब पुलिस के डीजीपी को ई मेल के जरिए बताया गया है कि नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एकबार फिर से पंजाब और सिखों को खालिस्तानी कहकर अपमानित किया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने पंजाब को एक आतंकवादी राज्य कहा तथा सिखों को खालिस्तानी कहकर अपमानित किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना की जांच की चल रही है इसी बीच उनका यह बेहद अपमानजक वीडियो सामने आया है। यह पहला अवसर नहीं है जब कंगना रनौत ने पंजाब तथा सिख समुदाय का अपमान किया है। इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कंगना रनौत ने पंजाब और सिखों का अपमान किया था। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच का अनुरोध किया गया है। कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।