भारतीय किसी भी क्षेत्र में हो कहीं भी हो चाहे राजनीतिक क्षेत्र में हो या खेल जगत में हो अपने छोटे से लक्ष्य को देखकर कभी घबराता नहीं – सुरेन जालान
आसनसोल । भारत के लोकतंत्र में 9 /6/2024 शाम 7 बजकर 15 मिनट पर एक नया इतिहास रचा गया। नरेंद्र दामोदरदास मोदी एनडीए के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने जिन्होंने शपथ ली। जो लक्ष्य से कम था किंतु इस बार प्रधानमंत्री बनने का पूरा श्रेय भारत के हर प्रांत से मंत्रियों को शामिल करना था। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि चाहे वह कश्मीर से कन्याकुमारी हो, चाहे वह वेस्ट से नॉर्थ ईस्ट हो किंतु आज के दुःख का विषय यह है कि इसी इतिहास में 1 घंटे पूर्व उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को जो कि जम्मू कश्मीर में शिवबाबा के दर्शन करके वापस मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उन पर कुछ आतंकी उग्रवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी। अभी तक सूचना के अनुसार 10 श्रद्धालुओं का परलोक गमन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार वालों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। इसके कुछ घंटो के पश्चात ही 10/6/2024 के साथ ही 1 बजकर 11 मिनट में न्यूयॉर्क में खेला जा रहा टी- 20 वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों के एक छोटे से स्कोर में सिमट गई। परंतु भाग्य का चमत्कार देखिए भारत के गेंदबाजों की शक्ति, उस छोटे से लक्ष्य को भी पाकिस्तान टीम भेद नहीं पाया और वर्ल्ड कप टी- 20 मैच में भारत ने पाकिस्तान से मैच जीत लिया। भारतीय किसी भी क्षेत्र में हो कहीं भी हो चाहे राजनीतिक क्षेत्र में हो या खेल जगत में हो अपने छोटे से लक्ष्य को देखकर वह कभी भी घबराता नहीं है। सामने वाला प्रतिद्वंदी चाहे वह चुनावी क्षेत्रों में हो या खेल जगत में उसे जीतने भी नहीं देता। यह है हमारे आज के नए भारत का संकल्प।