पीएम मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, कुल्टी केंदुआ बाजार में भाजपा का जश्न
कुल्टी । लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाई, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा नेता जिशान कुरैशी ने कुल्टी केंदुआ बाजार में भी उत्सव मनाया। जिशान कुरैशी ने भाजपा समर्थकों को मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर हर्ष प्रकट किया। इस दौरान पार्षद लालन मेहरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुल्टी ब्लॉक मुकेश यादव, उत्पल घोष, अर्णव यादव, कुन्दन रवानी, भोला प्रसाद, राहुल सिंह, रोहित सिंह मौजूद रहे।