आसनसोल के रॉड व्यवसायी ने की आत्महत्या
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल गांव निवासी रॉड व्यवसायी पलाश राय ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यवसायी द्वारा उठाये गये इस कदम से सभी आश्चर्यचकित हैं। उनका तृणमूल कांग्रेस से भी सक्रिय जुड़ाव था। घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है वह अपने पीछे पुत्र और पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये है। उनका मूल रूप से सरिया का थोक कारोबार था। वह आर्थिक रूप से संपन्न भी थे। आज सुबह घर से निकले एक जगह लोगों के साथ बैठकर चाय भी पी। उसके कुछ देर पास घर के पास ही खरीदे गये एक मकान में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर हर कोई आश्चर्यचकित है।