उखडा तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गई विजय जुलूस
अंडाल । तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस लोकसभा चुनाव में 29 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से विभिन्न जगहों पर विजय जुलूस निकाला जा रहा है। उखडा में भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से उखडा ग्राम पंचायत के उप प्रधान एवं अंचल सभापति शरण सहगल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाली गई। इस विशाल जुलूस में उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले, पूर्व उपप्रधान राजू मुखर्जी, पंचायत सदस्य निशित मंडल, अनिल बर्नवाल, मोहम्मद समीर आदि समेत अनेक तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उप प्रधान शरण सहगल ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को दोनों हाथ से आशीर्वाद दिया है। जिसका नतीजा देखने को मिला। इसी खुशी के मौके पर आज विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें उखडा के सैकड़ो समर्थक ने हिस्सा लिया यह मिचील उखड़ा टैक्सी स्टैंड से निकलकर गाजे बाजे के साथ उखड़ा बाजार समेत पूरे उखड़ा की परिक्रमा की।