बंगाल ग्लोबल बिजनेस समित का हुआ आयोजन
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूरे राज्य में औद्योगिक विकास पर खासा जोर दिया जाता रहा है। इसे लेकर हर साल ग्लोबल बिजनेस समित भी किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में राज्य के कुछ विशिष्ठ उद्योगपतियों व्यवसाईयों और चेंबर के लोगों से मुलाकात की ओर किस तरह से राज्य में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान की जा सकती है। इस पर वार्तालाप किया। मुख्यमंत्री के साथ हुई इस बैठक में आसनसोल से भी व्यवसाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल गया था। इस प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, महासचिव सचिन राय, चेयरमैन सुभाष अग्रवाला, राजेश दारूका, स्वपन चौधरी वही क्रेडाई की तरफ से विनोद गुप्ता भी उपस्थित थे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस संबंध में फॉसबेक्की के महासचिव सचिन राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बेहद महत्वपूर्ण विषय पर विभिन्न चैंबरों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और औद्योगिक विकास में क्या समस्याएं आ रही हैं। उस पर उनकी राय जानने की कोशिश की। सचिन राय ने कहा कि जिस तरह से कल की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया है। उससे उनको बहुत भरोसा मिला है। सचिन राय ने कहा कि ममता बनर्जी ने कल की बैठक में सभी उद्योगपतियों को यह भरोसा दिलाया कि बंगाल में निवेश के मामले में कोई समस्या नहीं होगी और अगर कहीं पर कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही सचिन राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल में निवेश के मामले में जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। इस बैठक के दौरान ही ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को किसी भी उद्योगपति की समस्या के तुरंत निराकरण के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। सचिन राय ने कहा कि इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह आश्वासन दिया कि राज्य में जो प्रस्तावित आर्थिक कारिडोर बनाए जाने हैं। जल्द से जल्द उनका काम समाप्त किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर साल पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जो ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जाता है। वह अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा। उसके बदले इस साल 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक शोकेस वेस्ट बेंगल का आयोजन किया जाएगा।